बुधवार, 24 जून 2009

काली का कल्लू



काली ऐ काली चिल्लाते बच्चे पीछे दौड रहे थे और काली इतराती, बलखाती, उछलती कभी दोनों पैर से खडे होकर बच्चो को डराती इधर से उधर दौङ रही थी. हा कलकत्ता की एक तंग बस्ती मे रहने वाले उस्मान भाई की बकरी का नाम काली ही था . दस दिन पहले ही उस्मान भाई बाजार से इसे खरीद कर लाये थे. बकरी का रंग , बाल, आँखे और सींग इतने खूबसूरत थे कि बरबस ही लोग उसे देखने लगते और दुलारने लगते.

धीरे धीरे काली पूरी बस्ती की चहेती बकरी बन गई. हर कोई उसे काली कह कर आवाज़ देता और वह दौड़ी चली आती. काली रोज अज़ान के समय मस्जिद के पास पहुँच जाती सारी बस्ती के लोग उसे नमाज़ी समझते और कुछ खाने को देते रहते. खाने के लालच मे ये काली सारा समय मस्जिद के आस पास ही बिताती थी.

एक साल बाद काली ने एक खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया बस्ती के बच्चो ने उसका नाम कल्लू रख दिया. अब बच्चे कल्लू के साथ शरारत करते और दिन भर काली का कल्लू, काली का कल्लू का शोर करते रहते. बच्चा बड़ा हुआ और वह भी समझ गया की मेरा नाम कल्लू और मेरी माँ का नाम काली है. अतः इस संबोधन पर दोनो किसी के भी बुलाने पर दौड़े आते थे. कल्लू भी माँ के साथ मस्जिद जाता और मस्जिद आने जाने वाले हर नमाज़ी से टकराता लोग समझते की वह सलाम कर रहा है. कल्लू खा खा कर खूब तगड़ा हो रहा था और उस्मान भाई काली का दूध पी पी कर उसे ललचाई नज़र से देखते रहते की बकरी ईद पर यह अच्छे पैसे देकर जाएगा.

शाम के समय काली मस्जिद से लौट रही थी. कल्लू मोहल्ले के बच्चो के साथ कही और था. एक ट्र्क अनायास मस्जिद के बाजू से घुसा और काली को रौंदता हुआ चला गया. सामने याक़ूब चाचा जोर से चिल्लाए अरे रोको साले ने काली को मार दिया. आवाज़ सुन सामने खड़े दो चार लोगो ने ट्र्क रोका, न जाने किसने उस्मान भाई को भी खबर कर दी. वह भी दौड़ कर आ गया काली से लिपट कर रोने लगा और ट्र्क ड्राइवर का कॉलर पकड़ कर मार पीट करने लगा. साथ के लोगो ने बीच बचाव किया तथा ट्र्क वालो से 2000/- रु. नगद उस्मान भाई को दिलवाए. रुपए लूँगी मे खोंस उस्मान भाई ने काली को गौर से देखा कुछ साँसे बाकी थी. उसने तुरंत काली को उठाया और कसाई के पास ले गया और 800/- रु. मे काली का सौदा कर दिया. काली की मौत के 2800/- रु. पाकर उस्मान बहुत खुश था उसने बाजार से जलेबी ली और घर की और चल पड़ा.

इधर कल्लू अपनी माँ को न पाकर बेचेन हो गया. किसी के बुलाने पर आता नही कोई कुछ खिलाना चाहे तो ख़ाता नही. बच्चे परेशान हो गए की कल्लू को क्या हो गया. कल्लू कभी मस्जिद, कभी नीम के पेड़ के नीचे कभी उस्मान भाई का आँगन जॅहा काली बैठी होती थी वहा माँ को ढूँढ रहा था. लेकिन उसे माँ नही मिली. उस्मान भाई ने आते ही कुछ जलेबी निकाल कर कल्लू की तरफ़ बड़ाई लेकिन कल्लू ने मुँह घुमा लिया. उस्मान भाई को समझ मे नही आया फिर बोले- साले को मस्जिद मे आज ज़्यादा खाने को मिल गया होगा इसलिए पेट भरा बकरा इतरा रहा है. शाम को उस्मान ने काली के रहने की जगह से टाट पट्टी, रस्सी हटा दी तो कल्लू और बेचेन हो गया की माँ कहा गई. वह आँख मे आँसू लिया भूखा में-में करता बीमार सा पड़ गया. उसे देख उस्मान भाई को ज़्यादा चिंता थी की इसे कुछ हो गया तो बकरी ईद पर जो रुपए मिलने की उम्मीद है उसका क्या होगा.


कल्लू मस्जिद के पास नीम के पेड़ के नीचे बेहाल पडा था तभी कुछ लोग हाथ मे झंडे लिए जय काली- जय काली के नारे लगाते हुए पास से गुजरे. कल्लू ने काली का नाम सुना तो दौड़ पडा और भीड़ मे शामिल हो चलने लगा. काली के भक्तो ने अपनी जमात मे जब एक बकरे को देखा तो सभी आश्चर्य चकित रह गये उन्होने कल्लू को आगे कर जय काली का जय घोष किया और नाचने लगे और कल्लू को लगा की ये लोग मुझे मेरी माँ के पास ले कर जाएँगे तो वह भी खुशी से नाचने लगा. लोगो ने कल्लू के गले मे हार और सर पर गुलाल लगाया और साथ लेकर मंदिर की ओर चल पड़े. कल्लू भी उनके साथ खुशी-खुशी चल रहा था.

इधर उस्मान भाई का परिवार कल्लू को ढूँढ ढूँढ कर परेशान हो रहा था. उस्मान भाई ने बकरी ईद पर कल्लू को बेचकर जोरुपए मिलने के सपने संजोए थे वो बिखरते नज़र आने लगे. उस्मान भाई की पत्नी कल्लू को कोस रही थी नास -पिटा, हराम खोर न जाने कहा गया हमारा त्योहार बिगाड़ गया. काली तो जाते जाते कुछ दे गई थी पर ये मुआ ऐसे ही चला गया.



उधर माँ काली के मंदिर मे हार गुलाल से लदा हुआ काली भक्तो के बीच कल्लू अपनी माँ से मिलने को आतुर था. बार बार में-में चिल्लाकर दो पेरो पर खड़े हो कर खुशी मना रहा था. कालिका मंदिर मे इस अद्भुत द्र्श्य को देखने के लिए हज़ारो की भीड़ खड़ी थी. अनायास ज़ोर-ज़ोर से नगाड़े ,घंटी, घड़ियाल गूंजने लगे जय माँ काली, काली माँ की जय के उद्घोष से आसमान गूँज उठा. और कल्लू जब जब काली का नाम सुनता खुशी से झूमने लगता उसे लगता की अब वह माँ के ज़्यादा करीब है. उसकी आँखो की चमक से, चेहरे की खुशी से अपनी माँ से मिलने की ललक साफ दिखाई दे रही थी.

लोग माँ काली की पूजा कर कल्लू को वध स्थल की ओर ले गये जहा कल्लू के माथे पर तिलक लगा कर पूजा की गई. माँ काली के भक्त झूमने लगे, माँ काली की जय कह कर कल्लू को बलि स्थान की और इशारा किया, कल्लू को लगा की शायद यही माँ होंगी इस विश्वास से कल्लू ने अपना गला वध स्थल से टिका दिया. सारा वातावरण काली माँ की जय, सर्व पाप- हरिणी, कष्ट निवारिणी, सभी जीव पर दया करने वाली माँ तेरी जय हो. हे माँ हमारी बलि क़बूल करो की आवाज़ के साथ कल्लू का सिर धड़ से अलग हो गया.

कल्लू का कटा सिर माँ कालिका के चरणो मे था और कल्लू की आँख एसे लग रही थी मानो अब भी अपनी माँ को खोज रहीथी. काली के भक्त इस बलि से खुश थे, की माँ काली हम पर खुश है. पता नही भक्तो को माँ काली का आशीर्वाद मिला या नही कल्लू को उसकी माँ मिली या नही. कल्लू की बलि काली मंदिर मे होना थी या उसकी कुर्बानी बकरी ईद पर होना थी इसका फेसला आप करना. पर मुझे ज़रूर बताना की मे माँ काली को प्रसन्न करने के लिए क्या करू.................????????


प्रेषक
मोनिका दुबे (भट्ट)

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

प्यार


प्यार का इजहार करने के लिये क्या कोई दिन निश्चित होता हैं यह तो कभी भी किया जा सकता हैं हाँ एक बहाना जरूर मिल जाता हैं रिश्तों को फिर से नवीन करने के लिए. प्यार शब्द में सारी दुनिया समाई हुई हैं.एक मीठा एहसास जो जीवन में ताजगी भर देता हैं. प्यार आदमी को बहुत कुछ सिखाता हैं. कभी कभी खामोशी भी शब्दों से अधिक असरदार होतीं हैं. रिश्तों में यदि प्रेम न हो तो वे अधूरे रह जाते हैं और कुछ प्रेम ऐसा भी होता हैं जिसका कोई रिश्ता नहीं होता.

बहुत कुछ हैं लिखने के लिए लेकिन फिर भी हम प्रेम का सही मायनों में अर्थ नहीं जानते. दुख होता हैं जब समाचार पत्रों में खबर पढ़ती हूँ कि प्रेमी ने प्रेमिका की जान ली.प्रेमिका ने आत्मा हत्या की और ऐसी ही कई खबरें जहाँ प्रेम के नाम पर कुछ और किया जाता हैं. प्यार तो व्यक्ति को सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर ले जाता हैं लेकिन कुछ लोग प्यार के मायने ही बदल देते हैं.

प्यार में पाने में आनंद नहीं बल्कि खोने में हैं. किसी की आँख का आँसू आपकी आँखों में हो और किसी का दुख आपकी नींद उड़ा दे, किसी की हँसी आपके लिये सबसे कीमती हो और आप सारी दुनिया को भुला दे. यही तो प्यार के रंग हैं. आज लोगों में ईर्ष्या ,द्वेष नफरत इतने घर कर गए हैं कि प्यार को जगह ही नहीं मिल पाती. प्यार मात्र शारीरिक आकर्षण और तोहफे लेन देन का नाम नहीं.बल्कि आपकी भावना हैं जो आपके दिल में हैं. कुल मिलाकर जितना कहूँ कम ही होंगा.

सिर्फ यहीं कहना चाहती हूँ कि एक दिन महँगे तोहफे देने, और आई लव यूँ कहने को प्यार नहीं कहते. बल्कि प्यार खुद ही अनमोल तोहफा हैं जिसे किसी और तोहफे की जरूरत नहीं. न शब्दों की जरूरत हैं. सिर्फ एहसास हैं ये रूह से महसूस करों प्यार को प्यार ही रहने दो कोई......................


प्रेषक
मोनिका भट्ट (दुबे)

सोमवार, 19 जनवरी 2009

मेरी दादी


जब मैं छोटी थी तब तुम मुझे खोज लिया करती थी छुप जाने पर और अपनी गोद में बिठाकर ढेर सारे किस्से कहानियाँ सुनाती थी. बाबूजी जब गुस्सा होते तो तुम झट बच्चों की तरफदारी करती चाहें बाबूजी लाख नाराज हों.

पास पड़ोस की तुम अकेली ही वैद्य थी तुम्हारे पास हर बीमारी के लिए एक राम बाण औषधि होती थी. गाँव में किसी के घर बच्चे का जन्म होने वाला हों तो तुम ही थी जो क्या करना चाहिए क्या नहीं वो बताती थी. किसी के यहाँ विवाह तुम्हारे बिना संभव न था क्योकि सारे रस्मो रिवाज तो तुम्हें ही पता थे. चाहें वो मंडप, माता पूजन हों या बन्ना बन्नी गाना हों तुम सबसे अनमोल थी. घर में यदि कथा हों रही हैं तो पंडित जी को बार बार हिदायत देती थी तुम और पंडित की मजाल जो तुम्हारी बात से टल जाए.

मुझे भी तो कई बार प्यार भरी झिड़की देती थी जब मुझे खाना बनाना नहीं आता था. और माँ पिताजी को फटकार भी पड़ती थी मुझे घर के काम न सिखाने के लिए. एक बार तो तुमने मुझसे हाथ पकड़ कर मक्के की रोटी बनवाई थी. और रोटी जल जाने पर भी तुमने बड़े प्यार से केवल वही रोटी खाईं थी और कहा था की तेरे हाथ की रोटी सबसे अच्छी बनी हैं.
जब स्कूल में मुझे बड़ी क्लास की लड़की ने झगड़ा होने पर मेरी पिटाई की थी तब तुम ही थी जो मेरे लिए उस लड़की को घर जाकर फटकार आई थी. और तो और एक बार टीचर ने होमवर्क न करने पर जब मुझे सजा दी थी और मेरे हाथ सूज कर लाल हों गए थे तो तुमने उस टीचर की वो खबर ली थी कि पूरे स्कूल को हिला दिया था. जब मेरी जॉब लगी थी तब तुम इतनी खुश हुई की पूरे गाँव को पता चल गया था की मै समाचार पत्र में काम कर रहीं हूँ. साथ ही तुम्हें मेरे विवाह की भी चिंता थी जो तुम समय समय पर माँ पिताजी के सामने जाहिर करती थी. जब शादी की तारीख पक्की हुई थी तो तुम खुशी से नाच उठी थी और जमकर तैयारियों में जुट गई थी. जब ढोल बजता था तो तुम खुशी से नाचती थी और मेरी नजर उतारती थी. बिदाई के समय खूब रोई थी और फिर मुझे गाड़ी तक छोड़ने आई और मुझे समझाइश भी दी थी की बिटिया अपने घर का मान रखना और ससुराल में सबको खुश रखना .

तुम मेरे लिए सब कुछ थी माँ पिताजी से मुझे कुछ मनवाने के लिए मैं सदा तुम्हारा सहारा लेती थी. और पिताजी तुम्हारी बात कैसे टालते तुम उनकी माँ जो थी. मेरी दादी थी तुम. और मैं तुम्हारी लाड़ली पोती.

अचानक तुम कहाँ खो गई दादी..? तुम्हें कितना खोजा पर इस बार तुम नहीं मिल रहीं हों. बचपन में तो मैं तुम्हें झट खोज लेती थी और तुम्हारे गले लग जाती थी. पर आज तुम नहीं मिल रहीं हो दादी...? जब पिताजी ने बताया कि तुम हम सबको छोड़ कर चली गई हो तो मुझे लगा जैसे मेरा बचपन चला गया . जो अब तक तुम्हारे होने पर चंचलता थी वो तुम्हारे साथ चली गई. मेरे साथ साथ माँ पिताजी भी बहुत अकेले हों गए हैं दादी.
जब दादाजी हमें छोड़ कर गए थे मैं तुमसे लिपटकर रोई थी पर मुझे तुम्हारा हौसला था अब मैं बहुत अकेली हूँ दादी...... गाँव वाले भी तुम्हें बहुत याद करते है दादी..... तुम क्यों चली गई....? …. दादी मुझे तुम्हारी बहुत याद आती हैं......

प्रेषक
मोनिका भट्ट (दुबे)

शुक्रवार, 9 जनवरी 2009

कलम...?


असंतुष्ट हूँ, चिंतित हूँ, परेशान हूँ, कश्मकश में हूँ. बहुत दिनों से लिखने का प्रयास कर रही हूँ मगर जब भी कलम हाथ में लेती हूँ विचार आता है कि क्या मेरी कलम अपना उद्देश्य निभा रही हैं? क्या मेरी आवाज वहा पहुँच रही है जहाँ में पहुँचाना चाहती हूँ.
बम ब्लास्ट हों रहे हैं.देश में उथला पुथल मचा हैं. कई लोगों ने लिखा चर्चा की और भूल गए........ मै नहीं भूल पा रहीं हूँ. मै शायद दिल से सोचती हूँ और दिल से ही लिखती भी हूँ तभी मुझे शायद एक अच्छे पत्रकार की तरह लिखना नही आता तभी मुझे चंद प्रतिक्रियाओं और लेखन से शान्ति नहीं मिलती.........??

कितने ब्लॉग हैं और कितने सारे लोग रोज लिखते हैं और बस लिखते ही रहते हैं. देश पर राजनीति पर अर्थव्यवस्था पर और न जाने कितने विषयों पर रोज लिखा जाता हैं लेकिन इन सबका कितना असर हों पाता हैं? कितने लोग है जो न केवल पढ़ते हैं,अमल भी करते हैं? समझ नही पा रहीं हूँ कि मैं कलम से क्या चाहतीं हूँ मुझे मेरे लेखन का उद्देश्य नहीं मिल रहा कही खो गया हैं बहुत खोजा मिला नहीं क्या कोई मुझे बताएगा की आज के समय में कलम का उद्देश्य क्या होगा? या क्या होना चाहिए?

बस आज इतना ही आपको मेरे सवालों का जवाब मिलें तो मुझे बताइए.


प्रेषक
मोनिका भट्ट (दुबे)