
प्यार का इजहार करने के लिये क्या कोई दिन निश्चित होता हैं यह तो कभी भी किया जा सकता हैं हाँ एक बहाना जरूर मिल जाता हैं रिश्तों को फिर से नवीन करने के लिए. प्यार शब्द में सारी दुनिया समाई हुई हैं.एक मीठा एहसास जो जीवन में ताजगी भर देता हैं. प्यार आदमी को बहुत कुछ सिखाता हैं. कभी कभी खामोशी भी शब्दों से अधिक असरदार होतीं हैं. रिश्तों में यदि प्रेम न हो तो वे अधूरे रह जाते हैं और कुछ प्रेम ऐसा भी होता हैं जिसका कोई रिश्ता नहीं होता.
बहुत कुछ हैं लिखने के लिए लेकिन फिर भी हम प्रेम का सही मायनों में अर्थ नहीं जानते. दुख होता हैं जब समाचार पत्रों में खबर पढ़ती हूँ कि प्रेमी ने प्रेमिका की जान ली.प्रेमिका ने आत्मा हत्या की और ऐसी ही कई खबरें जहाँ प्रेम के नाम पर कुछ और किया जाता हैं. प्यार तो व्यक्ति को सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर ले जाता हैं लेकिन कुछ लोग प्यार के मायने ही बदल देते हैं.
प्यार में पाने में आनंद नहीं बल्कि खोने में हैं. किसी की आँख का आँसू आपकी आँखों में हो और किसी का दुख आपकी नींद उड़ा दे, किसी की हँसी आपके लिये सबसे कीमती हो और आप सारी दुनिया को भुला दे. यही तो प्यार के रंग हैं. आज लोगों में ईर्ष्या ,द्वेष नफरत इतने घर कर गए हैं कि प्यार को जगह ही नहीं मिल पाती. प्यार मात्र शारीरिक आकर्षण और तोहफे लेन देन का नाम नहीं.बल्कि आपकी भावना हैं जो आपके दिल में हैं. कुल मिलाकर जितना कहूँ कम ही होंगा.
सिर्फ यहीं कहना चाहती हूँ कि एक दिन महँगे तोहफे देने, और आई लव यूँ कहने को प्यार नहीं कहते. बल्कि प्यार खुद ही अनमोल तोहफा हैं जिसे किसी और तोहफे की जरूरत नहीं. न शब्दों की जरूरत हैं. सिर्फ एहसास हैं ये रूह से महसूस करों प्यार को प्यार ही रहने दो कोई......................
प्रेषक
मोनिका भट्ट (दुबे)
13 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर, प्रेम दिवस की शुभकामनाएं
---
गुलाबी कोंपलें
सिर्फ एहसास हैं ये रूह से महसूस करों-सत्य वचन, उचित सलाह!
बहुत बढिया विचार प्रेषित किए हैं।आज तो प्यार व्यापार बन गया है।आप ने बहुत सही लिखा है_
"प्यार खुद ही अनमोल तोहफा हैं जिसे किसी और तोहफे की जरूरत नहीं"
यह भी सही है प्रेम के लिए कोई एक दिन निश्चित नहीं किया जा सकता।
monika ji maine pahli bar aapka blog visit kiya kafi achha laga aur sabse achha laga aapke intro ka last shayer. agar aap shayeri karne me intrested hain to main aapko invite kar raha hun. mre blog ke lie koi isi tarah ki shayeri bhejen. aur han gar kabhi waqt mile to mere blog par aayen.
www.salaamzindadili.blogspot.com
प्रेम से सम्बंधित आपने जो भी लिखा मुझे बहुत अच्छा लगा ....
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
BAHUT KHUBSURAT LIKHA HAI
प्रेम जिसे कहते हैं.....!!
मचल जाए तो किसी ठौर से ना बांधा जाए......
इस सकुचाहट के पीछे कितना कुछ बहता जाए......
बंद आंखों से ये आंसू पीता जाए....
और आँख खुले तो जैसे सैलाब सा बह जाए....
बेशक मौन अपने मौन में.....
दर्द ढेर सारे पी जाता हो......
मगर मौन जो टूटे.....
जिह्वा फफक कर रह जाए....
समूची आत्मा को आंखों में उतार ले जो....
प्रेम जिसे कहते हैं....
वो पलकों पे उतर आए.....
प्यार तो सिर्फ वही था जो राधा की आँखों से बहा था...
कृष्ण की बांसुरी जो केवल राधा के लिए बजती थी उसी के लिए उस बांसुरी में बेजान हो गया था..
प्रेम तो वही था...
आज प्रेम नहीं है.. आज लालच है.. स्वार्थ है...
मीत
Bahut hi
Bahut hi sadha vichaar hai pyaar par,please ek Love Story dekhen:
http://riseinluv.blogspot.com
मोनिका जी
आपने ये बात बिलकुल ही सत्य कही है की प्यार का असली आन्नद प्यार को खुश देखने में है न की उसे पाने में...
परन्तु वर्तमान में तो वो शाश्वत प्यार अब सिमट कर फटाफट मोहब्बत ही रह गया.......
खैर मै भी आप के साथ लोगो से यही ही कहना चाहूँगा की..........
सिर्फ एहसास हैं ये रूह से महसूस करों प्यार को प्यार ही रहने दो कोई......
सिर्फ एहसास हैं ये रूह से महसूस करों-
ढेर सारी शुभकामनायें.
SANJAY KUMAR
HARYANA
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
प्यार और प्यार शब्द का अर्थ दोनो अपने में बन्धन रहित हैं। उनकी व्याख्या कर पाना मुमकिन नहीं। शायद केवल इसका एहसास ही किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें